शिवपुरी-मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा उच्चशिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक प्राध्यापक चयन परीक्षा-2017 के विधि विषय के अभ्यर्थीयों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस परिणाम में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में अतिथि विद्वान के रूप में कार्यरत दिग्विजय सिंह सिकरवार ने 392/396 (98.98 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर मध्यप्रदेश की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर शिवपुरी का नाम प्रदेश में रोशन किया है।
दिग्विजय सिंह सिकरवार ने बीएससी एवं एलएलबी की परीक्षा शिवपुरी के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से उर्त्तीण की तथा एलएलएम की परीक्षा शासकीय एमएलबी कॉलेज ग्वालियर से उर्त्तीण करने के उपरान्त जून 2013 एवं पुनः जून 2014 में विधि विषय में यूजीसी नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) उर्त्तीण की। दिग्विजय सिंह सिकरवार ने वर्ष 2017 में सहायक प्राध्यापक परीक्षा हेतु मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित स्लेट परीक्षा उर्त्तीण कर मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। दिग्विजिय सिंह वर्तमान में शासकीय पीजी कॉलेज शिवपुरी में विधि विषय में अतिथि विद्वान के रूप में अपनी सेवाऐ देरहे हैं। दिग्विजय सिंह के पिता मंगल सिंह सिकरवार, आदिम जाति कल्याण विभाग शिवपुरी के व्यायाम निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हैं।
दिग्विजय सिंह सिकरवार द्वारा सहायक प्राध्यापक परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें पोहरी विधायक प्रहलाद भारती, रणवीर रावत, सुशील रघुवंशी, डॉ.डीके बंसल, आलोक इंदौरिया, अजय खेमरिया, संजय गौतम, सुरेन्द्र शर्मा, डॉ आनंद मिश्रा, डॉ गिरीश नीखरा, सुरेन्द्र जैन बन्टी, नितिन श्रीवास्तव, अतुल प्रताप सिंह, कामना सक्सेना, अजय गौतम, जगदीश जादौन, सिद्वार्थ चौहान, पुनीत शर्मा, जयपाल जाट, शशांक चौहान, सूरज बंसल, गजेन्द्र सोलंकी, रामसडैया, प्रदीप धाकड सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, राजनेताओं तथा प्रबुद्व नागरिकों ,पत्रकारगणों ने बधाई दी।