*अवैध रेत कि धुलाई सेंटर बने जगह जगह ,लाखो लीटर पानी कि बार्बदी : धुलाई का पानी वहने से आम रास्ता हुआ खराब*








  

ङांफरो के आवगवन से रास्ता हुआ मटियामेट : 40 ङांफरो कि रोजना धुलाई : जगह जगह खुले धुलाई सेवा


सचिन झा। जिले के आमोला थाना क्षेत्र सिरसौद पंचयात मे  दंबगो कि दंबगाई खुलेआम नजर आ रही है ! वही बतादे कि सिरसौद पंचयात क्षेत्र के अंतर्गत  भुनिया  होटल के समाने  फोरलेन से होते हुए पंचयात  के कर्ताधर्ताओ ने फोरलेन से मुख्यमंत्री योजनाओ के तहत  कस्बे तक पुहचने के लिए रास्ता बनया गया था ! मगर दंबगो दृरा धन लक्ष्मी कि लालचा मे अवैध रेत उत्खनन मफियाओ से हाथ मिलाकर ङांफर मे मिट्टी रेत  कि धुलाई कर रेत मे बदलने का ठेका लिया जाता है ! वही दूसरी ओर रेत से भरे ओवर लोढ ङांफरो से  कस्बे तक पुहचने वाला मार्ग का रास्ता पूरी तरह  मटियामेट बना हो चुका है  जिससे राहगीर  ग्रामवासीयो को आने जाने मे बङी परेशानीया झेलनी पङ रही है वही दंबगो दृरा रेत से भरे ङांफरो कि धुलाई प्रति ङांफर के हिसाब से  धुलाई के एवज मे  700 रूपय दिए जाते  है ! दंबग आपने फायदे के के लिए कस्बे तक  आने जाने वाले आम रास्ते को ङांफरो का मुख्य मार्ग बना दिया जिससे रास्ता पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुका  ! वही रास्ते मे बरसात एंव धुलाई का पानी वहने से ग्रमीण जनता महिलाओ सहित का सफर बेहाल स्थिति मे बित रहा  है ! वही जिम्मेदार अधिकारी से क्षेत्रीय जनता ने जिले कि कलेक्टर एंव पुलिस आधिक्षक  महोदय से  ध्यान आकर्षित कि गुहार कि गई है ! कि रास्ते मे ङांफरो कि धुलाई को लेकर सख्ति बरती जाए ।और ङांफरो कि धुलाई सेंटर को बंद किया जाए ।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.