शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लुधावली में अज्ञात चोरों ने शहर में 30 स्थानों पर लगे डेढ़ सैंकड़ा से अधिक कैमरों से बेखौफ होकर तीन अलग-अलग स्थानों पर धाबा बोल दिया। चोर अपने साथ लाए वाहन में बाइक, डैक मशीन और बैट्री चुराकर ले गए। घटना की जानकारी पीडि़तों ने पुलिस को दी।
जानकारी के अनुसार नरेंद्र मोहन श्रीवास्तव निवासी लुधावली ने बताया कि शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोर वार्ड 17 मदकपुरा से उसके घर का ताला तोड़कर बाइक ले उड़े वही गिरधारी गोस्वामी की ऑटो से डैक मशीन और दिनेश ड्रायवर के ट्रैक्टर से बैट्री चुरा ले गए। इसे वहां रहने वाली एक महिला ने देखा भी है। जो लघु शंका को रात में उठी थी और उसका कहना है कि उसने किसी गाड़ी को जाते हुए देखा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। यहां बता दें कि दो दिन पहले ही पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शहर में 30 कैमरे लगाने की बात कही थी। जिनकी निगरानी से चोरों का बचना असंभव है, लेकिन देहात पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर सकी।