कोतवाली में TI ने लगवाया BORD -सभी काम होंगे नि:शुल्क, रिश्वत मांगी तो खैर नहीं



शिवपुरी। आम तौर पर पुलिस लेनदेन के आरोपों से दो-चार होती रहती है। सहज भाव से यह आरोप पुलिस पर कभी भी लगते रहते हैं, लेकिन कुछ अधिकारी अलग ढंग से काम करने की शैली के चलते चर्चा के विषय भी बन जाते हैं। ऐसा ही एक वाक्या शनिवार की शाम तब देखने में आया जब कोतवाली में एक आवश्यक सूचना का बोर्ड टांग दिया गया। सहजता से पढ़े जाने वाली इस सूचना में टीआई विनय शर्मा के हवाले से लिखा गया है कि थाने पर आने वाले सभी आगंतुकों को सूचित किया जाता है कि थाने पर रिपोर्ट के दौरान सभी कार्य नि:शुल्क किए जाते हैं अर्थात् किसी भी कार्रवाई के दौरान मेरे नाम से अथवा थाना प्रभारी के नाम से किसी भी प्रकार की राशि का लेनदेन नहीं किया जाता है। थाने पर यदि किसी भी कार्रवाई के दौरान थाने के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा थाना प्रभारी या वरिष्ठ अधिकारी के नाम से किसी भी प्रकार की रिश्वत की मांग की जाती है तो तत्काल उनके मोबाइल नं. 9826464400 और 9479998492 पर सूचना दें। इस सूचना के अंत में टीआई विनय शर्मा ने अपने नाम का भी उल्लेख किया है। आज यह सूचना जैसे ही चस्पा हुई वैसे ही न सिर्फ कोतवाली में पदस्थ कर्मचारियों के बीच चर्चा की वायस रही बल्कि नगर में भी बातचीत का दौर शुरू हो गया है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.