दतिया- मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्राम डोगरपुर पहुंचकर 1 करोड़ 1 लाख 55 हजार की डोगरपुर से बानौली सड़क का समारोह पूर्वक भूमिपूजन किया। गाॅव में बिजली का अधिक लोड होने के कारण एक डी पी रखवाने के निर्देश जारी किये है। मंच पर पहंुचने पर ग्रामीणजन ने उनका पुष्पहारों से स्वागत किया।
इस दौरान जनसंपर्क मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने उपस्थित जनसमुदय केा संबोधित करते हुए कहा कि हमारी
पहली प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों को पक्की सड़कों से जोड़ने है साथ ही एक साल में सभी गरीब को पक्के मकान बनवाना है उन्होने ग्रामीणों जनों से अनुरोध किया है 20 सितंबर मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है उन्होने पात्र हितग्राहियों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अनुरोध किया है।
आवागमन के लिए पक्की सड़क हमारी पहली प्राथमिकता - मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा जनंसपर्क मंत्री ने ग्राम डोगरपुर में किया 1 करोड लागत की सडक़ का भूमिपूजन
0
Saturday, September 15, 2018
Tags