इस विधानसभा पर है सिंधिया का अधिक प्रभाव

राजनीतिक हलचल-राजनीति में किसी न किसी का कहीं न कहीं रुतबा है । सिंधिया रियासत का जलवा हमेशा ही रहा है फिर चाहे बात सामंत युग की हो या फिर लोकतंत्र की । आज भी एक विधानसभा ऐसी हैं जहाँ बिना सिंधिया के राजनीति का पत्ता भी नहीं हिलता है । जी हाँ आप ठीक समझे हम बात कर रहे हैं शिवपुरी जिले की महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र पोहरी की । पोहरी विधानसभा में विधायक किसी भी दल का हो लेकिन उसे आशीर्वाद सिंधिया का ही प्राप्त होता है । आज सिंधिया वंश की तीसरी पीढ़ी का भी प्रभुत्व कायम है, वो बात अलग है कि कांग्रेस को सिंधिया वंश के वारिस श्रीमंत महाराजा साहब का आशीर्वाद प्राप्त है तो वहीं भाजपा को राजमाता की लाड़ली बिटिया और सिंधिया खानदान की राजकुमारी का ।
         हम बात करें स्व. जगदीश वर्मा से लेकर प्रहलाद भारती की तो इनको तेज तर्रार राजकुमारी और भाजपा की फायर ब्रांड नेता के आशीष से सत्ता सुख प्राप्त हुआ है तो बैजन्ती वर्मा से लेकर हरिवल्लभ शुक्ला को स्व. श्रीमंत माधव राव सिंधिया सहित ज्योतिरादित्य सिंधिया का मार्गदर्शन और आशीर्वाद मिला जिसके बल पर इन्होंने सत्ता का सुख भोगा । वो बात अलग है कि शुक्ला जी एक बार बगावत करने के बाद भी सत्ता में काबिज हो सके लेकिन समय रहते उन्होंने घर वापिसी कर ली थी ।
इन सब तथ्यों पर नज़र डाली जाए तो ये कहना कोई बड़ी बात नहीं होगी कि बिना सिंधिया खानदान के आशीर्वाद के पोहरी में सत्ता का सुख मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा है । अपवाद तो हर जगह मिल ही जाते हैं लेकिन सत्यता यही है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.