पुलिस का स्मैक कारोबारियो पर शिकंजा,15 लाख का माल बरामद,पांच आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी-शहर में पैर पसार रहे अवैध स्मैक कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। इस काले कारोबार के खिलाफ पुलिस अभियान स्तर पर कार्रवाई किए जाने के मूड़ में दिखाई दे रही है। पिछले 24 घंटों में शहर के दो थानों की पुलिस ने साढ़े 17 लाख की स्मैक बरामद कर आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर देहात एवं फिजीकल थाना पुलिस द्वारा संस्थित की गई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर को गत रोज मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जाधव सागर फिजिकल रोड़ शिवपुरी के पास कुछ व्यक्ति एक स्विफ्ट कार में अवैध नशीले पदार्थ को रखे होकर वह इसे बेचने की फिराक में है। मुखबिर से मिली इस सूचना को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना पुलिस फिजीकल को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। एसपी के निर्देशन में फिजीकल थाना प्रभारी रुपेश शर्मा ने मयदलबल के बताए गए स्थान पर दबिश देकर यहां से एक शिफ्ट कार क्रमांक एमपी 09 सीडी 1242 के अंदर बैठे पांच लोगोंं को पकड़कर कार के भीतर से 160 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है। को बरामद किया ैहै। पूछताछ करने पर पकड़े गए कार सवारों ने अपने नाम विवेक पुत्र शिवकुमार शर्मा उम्र 18 साल निवासी कुंभराज जिला गुना,अवधेश पुत्र रघुवीर सेन उम्र 19 साल निवासी म्याना जिला गुना,राकेश पुत्र लक्ष्मण श्रीवास्तव उम्र 36 साल निवासी संजय कालोनी शिवपुरी, माजिद पुत्र आजाद खॉन उम्र 22 साल निवासी इंन्द्रा कालोनी शिवपुरी,विक्रम उर्फ चुनमुन पुत्र वीरेन्द्र सिंह तोमर उम्र 34 साल नि. आर.के पुरम कालोनी शिवपुरी का होना बताया। पुलिस ने वाहन को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 130/18 धारा 3/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। दूसरी कार्रवाई गतरोज देहात थाना पुलिस ने की थी। जिसमें एक आरोपी को गुना वायपास क्षेत्र से पकड़कर इसके पास से ढाई लाख रुपये की स्मैक बरामद की थी। यहां बतादें कि इन दो कार्रवाईयों से पूर्व देहात थाना पुलिस द्वारा एक अन्य मामले में डेढ़ लाख रुपये की स्मैक भी बरामद की जा चुकी है। आज हुई कार्रवाई में इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधाीक्षक द्वारा पूरी पुलिस टीम को ईनाम देने की घोषणा गई है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.