उमेश लोधी ऊमरीकलां-पिछोर विकासखण्ड के उमरीकलां कस्बे में दिन प्रतिदिन सरकारी स्कूलों में कमियां देखने को मिल रही है ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है जहाँ कुछ शिक्षक स्कूल पर जाकर सेल्फी लेने में बिजी दिख रहे है उमरीकलां के एक शिक्षक ने फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट किया है जिसमे दिख रहा है की बो स्कूल में ही बैठे है और सेल्फी लेने में व्यस्त है इससे तो यही ज्ञात होता है कि सरकारी स्कूल के शिक्षक बच्चों के भविष्य से खिलबाड़ करने मे लगे है
ऊमरीकलां मे शिक्षा के जिम्मेदारों का नही है जरा भी ध्यान-जहां एक ओर देश में सरकार शिक्षा पर जोर देने में लगी है वहीँ उमरीकलां में शिक्षा के कर्ताधर्ता सरकार के नियमो को पलीता लगाने में लगे हुए है उमरीकलां में शिक्षा व्यबस्था तो एक दम गिर चुकी है शिक्षक अपनी मन मर्जी के हिसाब से स्कूल आते है और अपने ही हिसाब से चले जाते है
स्कूलों से लेकर जिले तक हर जगह चलती है सांठगांठ-शिक्षा विभाग के आला अधिकारी एक दूसरे पर कार्यबाही नहीं करते है जिससे तो यही लगने लगा है की ये सब लोगों की भी आपस में सांठगाँठ चल रही है कुछ समय पहले भी मीडिया के द्वारा दो स्कूलों का पर्दाफास किया था लेकिन प्रदेश तक बैठे घूसखोर अधिकारीयों की बजह से आजतक उनपर कोई कार्यबाही नहीं हुए है जिससे शिक्षक अपनी मनमानी करने में लगे हुए है
झूंठ फसाने जैसी कई तरह की मिलती है धमकियां-यदि इन शिक्षा के जिम्मेदारों की जरा सी भी पोल खोल दो तो दूसरे लोगो से झूंठे केसों फ़साने की धमकियाँ दिलाने लगते है