बच्चों की जान से बेखौफ खेल रहे हैं स्कूली वाहन, पुलिस-परिवहन विभाग बेखबर

ग्वालियर। एलपीजी से चल रही स्कूल वैन में अचानक आग लगने से 16 बच्चों की जान पर बन आने की बड़ी घटना के बाद भी पुलिस और परिवहन विभाग की नींद नहीं टूटी है। गुरुवार को पुलिस न परिवहन विभाग किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया है, जबकि स्कूली वैन, ऑटो बेखौफ बच्चों की जान से खिलवाड़ करते हुए नजर आए।

ऑटो में 6 की जगह 12-12 बच्चे बैठे मिले। कुछ ऑटो में तो बच्चों को बाहर पैर लटकाकर बैठाया गया था। ऐसे में एक भी गड्ढा आने पर बच्चे उछलकर सड़क पर गिर सकते थे। हद तो तब हो गई कि इसी प्वॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी पर ओवरलोड ऑटो को छोड़कर उनका ध्यान बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों पर ही टिका रहा।

एक दिन पहले यह हुई है घटना

बुधवार दोपहर 11.30 बजे के लगभग शिवपुरी लिंक रोड से सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से बच्चों को लेकर निकली स्कूली वैन में चिरवाई नाका के पास आकर आग लग गई थी। घटना के समय वैन में 16 बच्चे सवार थे, जिन्हें ठूसकर बैठाया गया था। वैन का गेट भी जाम था, जिस पर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों और अन्य लोगों ने वैन की खिड़की से बच्चों को बाहर निकाला था। दो बच्चों के कपड़े और स्कूल बैग भी झुलस गए थे। समय रहते यदि वहां खड़े लोग मदद नहीं करते तो हादसा और भी भयानक हो सकता था।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.