भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा आज 15 सितंबर शनिवार को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी। चार विस क्षेत्रों में 106 किमी का यह सफर मुख्यमंत्री 9 घंटों में तय करेंगे। जिले में मुख्यमंत्री की 4 मंच सभा, 3 रथ सभा व एक रोड शो होगा। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने चाक-चौकस सुरक्षा व्यवस्था की है। जिले के पुलिस बल समेत बाहर जिलों से लगभग 1 हजार पुलिस बल तथा लाइन ऑर्डर की स्थिति से निपटने के लिए एक दर्जन से ज्यादा बड़े वाहनों को अधिग्रहित किया गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 सितंबर को सुबह 10.20 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर सुबह 11 बजे गाडरवारा पहुंचेंगे, जहां वह जनसभा को मंच से संबोधित करेंगे। इसके बाद वह 12.15 बजे हेलीकॉप्टर से तेंदूखेड़ा के लिए निकलेंगे। तेंदूखेड़ा 12.30 बजे मंच सभा आयोजित की जाएगी।
इसके बाद तेंदूखेड़ा से वह 2.30 बजे राजमार्ग पहुंचेंगे, जहां वह रथ से सभा को संबोधित करेंगे। राजमार्ग से होते हुए वह 3.15 पर बरमान आएंगे, यहां भी वह रथसभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद करेली 4 बजे पहुंचेंगे, वहां भी रथसभा लेंगे। इसके बाद वह 4.15 बजे नरसिंहपुर आएंगे और यहां जनपद मैदान में मंच से जनसभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात वे गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करकबेल पहुंचेंगे, जहां भी शाम 7 बजे उनकी मंच सभा होगी। रात 8 बजे वह गोटेगांव में रोड शो करेंगे।