ग्वालियर लोकायुक्त ने अशोकनगर जिले के चंदेरी में बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त टीम ने चंदेरी जनपद के सब इंजीनियर अरविंद रघुवंशी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। सब इंजीनियर के खिलाफ नानोन ग्राम पंचायत के उप सरपंच भूपेन्द्र सिंह बुंदेला ने शिकायत की थी।
जानकारी के मुताबिक नानोन ग्राम पंचायत के उप सरपंच भूपेन्द्र सिंह बुंदेला ने ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि चंदेरी जनपद के सब इंजीनियर पंचायत में कराए कामों के बिल स्वीकृत किए जाने के एवज में कमीशन के रुप में रिश्वत की मांग कर रहे थे। उप सरपंच ने शिकायत में बताया कि सब इंजीनियर अरविंद रघुवंशी ने कार्यों के बिल स्वीकृत करने के लिए 10 प्रतिशत कमीशन के रुप में 1 लाख 20 हजार रुपए की मांग कर रहा है। उप सरपंच के मुताबिक बाद में 6 प्रतिशत कमीशन पर लेनदेन तय हुआ। इसके तहत 50 हजार रुपए पहले और शेष रकम बाद में देने पर समझौता हुआ।
पंचायत में कराए कामों के बिल के बदले इंजीनियर ने मांगी 50 हजार रिश्वत; लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा
0
Saturday, September 15, 2018
Tags