उमेश लोधी भौंती-जिले के भौंती कस्बे के मंडी ग्राउंड से 16 सितम्बर को सुबह 9 बजे लोधी समाज के द्वारा एक विशाल बाइक रैली निकाली जाएगी जो बाइक रैली पिछोर होते हुए दतिया जिले के लुढया नयाखेडा जाएगी जहाँ पर लोधी समाज द्वारा वीरांगना अवन्तिबाई के जन्मोत्सव का एक भव्य कार्यक्रम हो रहा है। रैली के आयोजन करता अजबसिंह लोधी ने बताया कि 16 सितम्बर को भौंती से एक बाइक रैली दतिया जिले के लुड़या नयाखेड़ा जाएगी जिसमे सैकेंडों की संख्या में बाइकें और कार्यकर्ता रहेंगे नयाखेड़ा के कार्यक्रम में मुख्यातिथि प्रीतम लोधी एवं विशिष्टातिथि लोधी लोकेश लिल्हारे कमिश्नर भोपाल के साथ ही अन्य अतिथि जवाहरसिंहलोधी विधायक कृष्णपाल लोधी पूर्व विधायक गन्धर्व लोधी आदि उपस्थित रहेंगे
