छर्च क्षेत्र के अतिवृष्टि से प्रभावित हुए ग्रामों में पहुंचे विधायक भारती - 

पोहरी-पोहरी विकासखण्ड के छर्च क्षेत्र के ग्राम खरवाया, मेहलोनी, तिगरा (नयागांव) पहुंचे। यहां विधायक भारती ने अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों का भ्रमण किया। उल्लेखनीय है कि शनिवार को इस क्षेत्र में भारी बारिश के चलते ग्राम खरवाया, भवेड में कुनो नदी का पानी ग्रामों में भर जाने से जलभराव की स्थिति निर्मित होगई थी। ग्राम में जलभराव होने से ग्रामीणों के घरो में पानी भरगया था। जिससे ग्रामीणों  का नुकसान हुआ है, साथ ही उन्हें परेशानी का सामना करना पडा। क्षेत्र के ग्राम मेहलोनी, जींगनी, गाजहेट एवं पारा में ग्रामीणों की कुनो नदी के किनारे वाले क्षेत्रों फसलों का नुकसान हुआ है। 


विधायक भारती ने यहां पहुंचकर ग्रामजनों से संपर्क किया साथ ही उन्हें बताया कि राजस्व विभाग की टीमों द्वारा ग्राम के आवासीय क्षेत्रों में हुए नुक्सान का आंकलन करवाया जारहा है। विधायक भारती ने ग्राम मेहलोनी के मार्ग में बने पुल एवं सडक के खराब होजाने के कारण प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के विभागीय अधिकारियों को मार्ग के दुरूस्तीकरण किए जाने हेतु भी निदेर्शित किया।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.