शिवपुरी। रानी लक्ष्मीबाई पैरामेडिकल कॉलेज, कानपुर-ग्वालियर हाईवे वायपास, मेडिकल चौराहा, झांसी में आगामी 21 से 26 सितम्बर 2018 तक कृषि ऋषि पद्मश्री सुभाष पालेकर के मार्गदर्शन में बुंदेलखण्ड किसान समृद्धि अभियान ट्रस्ट एवं अन्य सहयोगियों द्वारा शून्य लागत प्राकृतिक कृषि प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर का शुल्क 500 रूपए है।
उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं कृषि विज्ञान केन्द्र पिपरसमां, शिवपुरी द्वारा संयुक्त रूप से जिले के कृषकों से आग्रह किया है कि वे उक्त प्रशिक्षण शिविर में भाग लें। प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 94540-46050 पर सम्पर्क कर सकते है।