शिवपुरी। जिला ताजिया कमेटी के अध्यक्ष शिवपुरी साजिद पठान उर्फ भइयै ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 11 सितम्बर को मोहर्रम का चांद देखते ही सभी इमामबाड़ों पर वदस्तूर चौकिया रखी एवं फांता का सिलसिला चालू हुआ और इमामबाड़ा पर मातम की आवाज भी सुनाई दी। मोहर्रम के चांद दिखने से ही मुस्लिम साल की शुरूआत हो जाती हैं 12 सितम्बर 2018 को चांद की 1 तारीख हैं व चांद के मुताबिक 09 तारीख को सवेगस्त होगा और 10 को करबला शरीफ ताजिए विसर्जित किए जायेंगे। कमेटी के सभी ताजियेदारों से गुजारिश है कि वक्त पाबंधी व अदव और एतराम के साथ ताजियों का विसर्जन करें। कमेटी शरीफ कुर्रेशी उपाध्यक्ष, डॉ. रहीश उपाध्यक्ष, संयोजक इब्राहिम खांन, शौकत अली, अशरफ खांन, इरशाद राईन, हमीद खांन, सफदर बैग मिर्जा, अप्प भाई, फारूख राईन, गफूर राईन, सफदर अली, कल्लू भाई, हसीम कुर्रेशी ने स्वागत की अपील की हैं।