शिवपुरी- शिवपुरी में कल रात 9 बजे शहर के राघवेन्द्र नगर में महिला की गला काटकर हत्या के मामले में अभी 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे है
शहर की पॉश कॉलोनी राघवेन्द्र नगर में शहर के प्रतिष्ठित व्यापारिक घराने गुप्ता टाइल्स वालों के यहां देर रात 9 बजे अज्ञात लुटेरों ने लूटपाट करते हुए गृह मालकिन किरण गुप्ता की हत्या कर दी। शहर के बीचों लूटपाट और हत्या की इस वारदात से सनसनी फैल गई। हत्या की वारदात की जानकारी लगते ही मौके पर शिवपुरी एसपी राजेश हिंगणकर और पुलिस की एफएसएल टीम तथा डॉग स्कवायड टीम पहुंच गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी के राघवेन्द नगर में आरएसएस कार्यालय के पीछे निवासरत गुप्ता टाइल्स वालों के यहाँ देर रात 9 बजे अज्ञात लुटेरे घुस आए, लुटेरों ने घर में मौजूद किरण गुप्ता पत्नि विजय गुप्ता की धारदार हथियार से हत्या कर दी तथा मौके से सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी लूट कर फरार हो गए।
इस मामले में अग्रवाल समाज ने भी ज्ञापन देखकर इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है।जबकि मंत्री व विधायक यशोधर राजे सिंधिया ने भी दुख प्रकट किया है
आज दिनांक 12.09.2018 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा आदेश जारी किया कि, जो कोई भी व्यक्ति उक्त अपराध में आरोपी को पकड़वाने/गिरफ्तार करवाने/ या सूचना देने में पुलिस की मदद करेगा उसे 10,000 रूपये का नगद ईनाम मेरे द्वारा दिया जावेगा।