शिवपुरी-राज्य शासन की मंशा अनुसार प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई के दौरान आज 356 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया। जिलाधीश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश जैन, डिप्टी कलेक्टर आर.ए.प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर मनोज गढ़वाल उपस्थित थे।
जनसुनवाई में आए प्रत्येक आवेदक की समस्या को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुनकर निराकरण की कार्यवाही की गई। जनसुनवाई में मुख्य रूप से राजस्व प्रकरण, बीमारी का उपचार, पेयजल की व्यवस्था, बिजली बिल, कुटीर, जमीन विवाद, खाद्यान्न पर्ची, गरीबी रेखा के बीपीएल कार्ड आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
जन सुनवाई में 356 आवेदकों की हुई सुनवाई
0
Tuesday, September 11, 2018