शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा दिनांक 01.09.18 से दिनाँक 10.09.18 तक स्थाई वारंटियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर सभी थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक स्थाई वारंट तामील कराने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्य में जिले के विभिन्न पुलिस थानों द्वारा कुल 93 स्थाई वारंट तामील कराकर वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। तामील कराये गये सभी 93 स्थाई वारंटों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 1000 - 1000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था उक्त कार्यवाही के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों को बधाई देते हुये पुलिस स्टाफ के उत्साहवर्धन हेतु नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी।
