शिवपुरी-दिनांक 13.08.2018 को फरियादी द्वारा पुलिस थाना आकर रिपोर्ट की गई कि आरोपी मेरी नाबालिग बालिका को अपहृत कर कहीं ले गया है, रिपोर्ट पर से पुलिस थाना अमोला में अपराध क्रमांक 163/ 18 पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी एवं नाबालिग बालिका की काफी तलाश की गई, और नाबालिग बालिका की दस्त्याबी के हर संभव प्रयास किए गए किंतु आरोपी और बालिका का कोई पता नहीं चला । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा दिनांक 18.08.2018 को गुम बालिका या आरोपी को पकड़वाने/गिरफ्तार/सूचना देने वाले व्यक्ति को ₹5000 इनाम देने की घोषणा की गई थी।
दिनांक 13.09.18 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की आरोपी बस स्टैंड शिवपुरी पर है और बालिका को लेकर कहीं बाहर जाने की फिराक मैं है मुखबिर सूचना पर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा शिकायत शाखा प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक कौशलेंद्र परिहार को आदेशित किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करावें पर से सउनि कौशलेन्द्र परिहार,सउनि शिवराज सिंह तोमर,महिला आर. रचना शाक्य के द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान बस स्टैंड शिवपुरी पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गोलू वंशकार निवासी नया अमोला वार्ड नंबर एक थाना अमोला जिला शिवपुरी का होना बताया। बाद आरोपी के कब्जे से नाबालिग बालिका को मुक्त करवाया गया।