शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गुना नाका पर एक व्यक्ति अवैध नशीले पदार्थ चोरी चुपके से बेच रहा है,मुखबिर सूचना पर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र ंिसंह कंवर को आदेशित किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करायें, पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एस.डी.ओ.पी. शिवपुरी सुरेशचंद दोहरे के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात निरी. अनीता मिश्रा के नेत्रृत्व में पुलिस टीम उनि. नरेन्द्र गुर्जर,उनि. नीतेश जैन,उनि. अंजली सिंह,सउनि बजरंग सिंह जादौन,आर. ऋषभ, आर. प्रशांत, आर.आशीष के द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी दबिश के दौरान एक व्यक्ति गुना नाके के पास मुखबिर द्वारा बताए हुलिए में दिखा, संदेह होने पर पुलिस टीम उसकी ओर बड़ी तो आरोपी भागने लगा बाद आरोपी का पीछा कर दबोचकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रहलाद पुत्र रामदयाल शर्मा उम्र 43 साल निवासी बैराड़ हाल मुकाम कृष्णापुरम काॅलोनी शिवपुरी का होना बताया। जिसके कब्जे से 25 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 2 लाख 50 हजार रू की जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाया जाने से कायमी कर, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। सम्पूर्ण घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधाीक्षक द्वारा पूरी पुलिस टीम को बधाई दी गई।