शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बाजाघर के पास खंडहर में कुछ बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं मुखबिर सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह कंवर को आदेशित किया कि तत्काल कार्रवाई कर मुझे सूचना से मुझे अवगत कराएं पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी शिवपुरी सुरेश चंद दौहरे के निर्देशन में थाना प्रभारी फिजिकल उपनिरीक्षक रुपेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम प्रधान आरक्षक रामकुमार,प्रधान आरक्षक तुलाराम ,आरक्षक उदल सिंह ,आरक्षक अतुल भगत, आरक्षक शशांक शर्मा, आरक्षक पुष्पेंद्र, आरक्षक महेंद्र सिंह,आरक्षक कुलदीप सिंह, के द्वारा मुख्य द्वारा बताए गए स्थान बाजाघर के पास खंडहर के पास पहुंच कर दो पार्टियां बनाकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी दबिश के दौरान कुछ व्यक्ति अंधेरे में आपस में चर्चा कर रहे थे,एक बदमाश कह रहा था की जुड़ा पवन जैन नरवर वाले के यहां डकैती डालेंगे खूब माल मिलेगा यदि नहीं माल नहीं मिला तो किसी को पकड़कर ले आऐंगे खूब पैसा मिलेगा, दूसरे बदमाश ने कहा लल्लू बीड़ी जलाना है माचिस जला जैसे ही माचिस की तीली जली उजाला हुआ तो 5 बदमाश दिखाई दिए जिनकी पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर बोला गया कि तुम चारों तरफ से गिर गए हो आत्मसमर्पण कर दो आरोपी आवाज सुन कर भागने लगे जिन्हें उक्त पुलिस टीम की मदद से दबोचा गया नाम पता पूछने पर पहले आरोपी ने अपना नाम नरेश उर्फ टोंटा पुत्र हरिशंकर परिहार उम्र 32 साल निवासी शंकरपुर डांडा बताया जिसके पास एक 315 बोर का देसी कट्टा व 02 जिंदा राउण्ड मिले दूसरे ने अपना नाम राकेश उर्फ लल्लू पुत्र हरिशंकर परिहार उम्र 25 साल निवासी शंकरपुर डांडा जिसके पास एक लोहे का सरिया मिला तीसरे ने अपना नाम राजेश उर्फ जुड्डा पुत्र बंशीलाल जाटव उम्र 27 साल निवासी करौंदी कॉलोनी का बताया जिसके पास एक लोहा काटने की फनल मिली चैथे से अपना नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम अमन पुत्र लालाराम कोली उम्र 19 साल निवासी करौंदी कॉलोनी का होना बताया जिसके पास एक लोहे का सरिया मिला पांचवें ने अपना नाम विशाल पुत्र लालू कोली उम्र 21 साल निवासी संजय कॉलोनी शिवपुरी का होना बताया जिससे कब्जे से एक बेसवाल का डंडा मिला आरोपी गणों का यह कृत धारा 399,400,402 भादवी एवं 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय अपराध होने के कारण कायमी कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। संपूर्ण घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा संपूर्ण पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की गई
