संभागायुक्त ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण प्रसूताओं को पोष्टिक लड्डू न मिलने पर व्यक्त की नाराजगी

शिवपुरी। ग्वालियर संभागायुक्त बी.एम.शर्मा ने जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से चर्चा कर शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सेवाओं एवं निःशुल्क दवाओं के संबंध में जानकारी ली। मरीजों द्वारा बताया गया कि उन्हें निःशुल्क दवाए उपलब्ध हो रही है। लेकिन प्रसूता वार्ड में प्रसूताओं द्वारा शासन से मिलने वाले पोष्टिक लड्डू न मिलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नराजगी व्यक्त कर जांच कराकर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए और कहा कि शासन के निर्देशों के अनुसार प्रसूताओं को दूध, केला एवं बिस्किट के साथ पोष्टिक लड्डू भी उपलब्ध कराए जाए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शिल्पा गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार चौहान, मेडीकल कॉलेज की डीम ज्योति बिंदल, जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ.गोविंद सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा सहित चिकित्सकगण आदि उपस्थित थे। 

प्रत्येक वार्ड प्रभारी के मोबाइल नम्बर अंकित हो

संभागायुक्त शर्मा ने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो में पहुंचकर जहां मरीजों से चर्चा कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि प्रत्येक वार्ड में वार्ड इंचार्ज, चिकित्सक का मोबाइल नम्बर अंकित कराया जाए। जिससे किसी प्रकार की इमरजेंसी आने पर तत्काल वार्ड इंजार्च को सूचना दी जा सके। इस दौरान उन्होंने प्रसूता कक्ष, मेडीकल वार्ड, नवजात शिशु इकाई का भी निरीक्षण कर मरीजों से साफ-सफाई, चिकित्सा सेवाओं पर चर्चा की। उन्होंने जिला चिकित्सालय में नवीन भवन में बनाए गए ऑपरेशन थेयटरों को भी शुरू करने के निर्देश दिए। शर्मा ने मरीजों को पंजीयन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पंजीयन काउन्टर बनाए जाने के भी निर्देश दिए। 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.