बड़ी खबर-मुरैना में रेत माफिया का क़हर, डिप्टी रेंजर की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या

मुरैना-मध्य प्रदेश में रेत माफियाओ के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है।
अवैध रेत उत्खनन रोकने की सजा आज वन विभाग के 50 वर्षीय उप रेंजर को  सुबह रेत माफियाओं ने जान बूझकर ट्रैक्टर-ट्राली से कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. मुरैना के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि डिप्टी रेंजर सूबेदार सिंह कुशवाहा की रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर आज सुबह करीब आठ बजे हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि वह मुरैना के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर बनी वन विभाग की चेक पोस्ट पर अपने साथियों सहित ड्यूटी पर तैनात थे. चम्बल घड़ियाल अभ्यारण्य एरिया से अवैध रेत उत्खनन व परिवहन रोकने के लिए यहां जिला टॉस्क फोर्स ने यह वन चेक पोस्ट बनाई है. इसके बाद भी दिन प्रतिदिन रेत का अवैध कारोबार चरम सीमा में मुरैना में है।
चंबल नदी से अवैध उत्खनन कर रेत भरकर आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को वहां तैनात डिप्टी रेंजर सूबेदार सिंह कुशवाहा ने सड़क पर कांटा पट्टी डालकर रोकने की कोशिश की. इस दौरान एक ट्राली तो आगे निकल गयी लेकिन इसी बीच पीछे से आ रही दूसरी ट्रॉली ने उन्हें कुचल दिया. उन्होंने कहा कि घटना के बाद कुशवाहा को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.