समाजसेवा से लेकर राजनीति में ये नेताजी चर्चा में

राजनीतिक हलचल-हर कोई नाम कमाना चाहता है किसी न किसी माध्यम से , कोई राजनीति में तो कोई समाजसेवा में । कोई राजनीति समाजसेवा के लिए करता है तो कोई समाजसेवा राजनीति के लिए करता है । ऐसा ही एक नाम आजकल पोहरी के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है । ये नाम राजनीति के लिए समाजसेवा का नहीं बल्कि राजनीति में इसलिए अपनी पारी की शुरूआत करने की तैयारी में है ताकि समाजसेवा के अपने प्रकल्पों को और बेहतर गति दे सके ।
     अब आप समझ ही गए होंगे कि हमारा इशारा किस ओर है । यहाँ हम बात कर रहे हैं ग्वालियर में निवासरत और मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रामकिशन सिंह धाकड़ की धर्मपत्नी और स्व. देवराज सिंह किरार ( प्रदेश सचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ) की बहिन डॉ. सलोनी सिंह धाकड़ की, श्रीमती धाकड़ एक पढ़ी लिखी और भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता हैं । वे विगत एक दशक से पोहरी क्षेत्र में आदिवासी बहुल इलाकों और पिछड़े इलाकों में स्व.देवराज सिंह किरार स्मृति सेवा संस्थान के माध्यम से मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने का काम कर रहीं हैं । श्रीमती धाकड़ को इस बार पोहरी से विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से प्रबल दावेदार माना जा रहा है । डॉ. सलोनी सिंह धाकड़ को हर जाति वर्ग से समर्थन प्राप्त है । यदि इस बार उनको राजनीति में महिला वर्ग से होने के नाते तवज्जों मिलती है तो निश्चित ही क्षेत्र में जनसेवा कार्यों सहित विकास कार्यों को गति मिलेगी ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.