शिवपुरी-बड़ी खबर शिवपुरी से मिल रही है ट्रक की टक्कर 11 भैसों की मौत हुई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मझेरा क्षेत्र में फोरलेन रोड पर एक ट्रक चालक ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए भैसों के झुंड में टक्कर लगने से 11 भैसों की मौत होना बताया जा रहा है
जिसके चलते ग्रामीणों में फोरलेन पर जाम लगा दी है
मोके पर पुलिस पुहंच गई है
ट्रक की टक्कर से 11 भैसों की मौत,ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
0
Saturday, September 15, 2018