शिवपुरी। शिवपुरी जिले में गोदरेज के सहयोग व फेमिली हेल्थ इंडिया कल्पतरु विकास समिति एवं जिला स्वास्थ्य समिति शिवपुरी के संयुक्त तत्वाधान में क्रियान्वित परियोजना के अंतर्गतए जिले में डेंगू की रोकथाम हेतु किए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत जन जन तक डेंगू से बचाव का संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा द्वारा डेंगू रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएस चौहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर, जिला मलेरिया अधिकारी लालजू शाक्य सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
