पोहरी। शिवपुरी के बाद पोहरी में भी अपने पैर पसार लिए हैं। डेंगू के डंक का कहर अब विकासखंडों सहित गांवो में भी फैलता जा रहा है। बीते रोज जहां दिल्ली में इलाज के दौरान एक महिला की डेंगू से मौत हो गई थी। वहीं पोहरी में डेंगू का एक नया मरीज मिला है, जो ग्वालियर के परिवार हॉस्पिटल में इलाज करा रहा है।
पोहरी के ग्राम नानोरा में पहला डेंगू का मरीज सामने आया। जहां गाव के भूरा धाकड़ (24) को अचानक तेज बुखार आया, लेकिन पोहरी में उपचार के बाद भी हालत ठीक नही हुई तो परिजन उसे ग्वालियर परिवार हॉस्पिटल में लेकर गए, जहां उसे डेंगू की पुष्टि हुई। उसके प्लेटलेटस भी 15 हजान निकले, जिसके बाद उसका उपचार किया जा रहा है।