भोपाल: देश मे महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इस महंगाई के विरोध में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ताना मारते हुए कहा कि महंगाई को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाने वाले मोदी जी की बुलेट ट्रेन तो अभी नहीं आई, लेकिन देश में महंगाई जरुर तेज गति ट्रेन की रफ्तार से बढ़ रही है. प्रदेश के दमोह जिले के हटा में परिवर्तन रैली को सम्बोधित करते हुए सिंधिया ने कहा, ‘‘महंगाई पर कांग्रेस पर आरोप लगाने वाले मोदी जी की बुलेट ट्रेन तो नहीं आयी, पर हाँ, महंगाई जरूर बुलेट की रफ्तार से बढ़ रही है. पेट्रोल डीज़ल गैस के दाम आसमान छू रहे हैं.’’
सीएम निशाना पर निशाना साधते हुए
सिंधिया ने कहा, ‘‘वह किसानों के बहुत हितैषी बनते हैं, लेकिन जब हमारे किसानों ने अपना हक मांगने के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन किया तो उन पर गोलियां चलवा दीं, जो बचे उन पर झूठे मुकदमें लगाकर उनको जेल में डाल दिया गया.