पोहरी-रविवार शाम पोहरी किले के अंदर स्थित इच्छापूर्ण गणेश मंदिर में भाजपा नेत्री और समाजसेवी डॉ. सलोनी सिंह धाकड़ ने आकर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली और सुख, समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । तत्पश्चात डॉ. सलोनी सिंह ने भाजपा युवा मोर्चा पोहरी द्वारा आयोजित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की मासिक श्राद्ध पर आयोजित काव्यांजलि में उपस्थित होकर श्रध्येय अटल जी श्रद्धा सुमन अर्पित किए । डॉ. सलोनी ने बैराड़ में ठाकुर बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
