शिवपुरी-भोपाल से गायब हुए एक शिशु की तलाश के मामले में रविवार को एक दंपत्ति शिवपुरी आए। इस दंपत्ति के साथ भोपाल की शाहजहांनाबाद थाने के सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह भी आए थे। भोपाल से आए इस दंपत्ति ने संभावना जताई कि सुभाषपुरा थाना अंतर्गत पतारा के पास शनिवार को जो शिशु लावारिश हाल में मिला है वह उनका हो सकता है। इन संभावनाओं के आधार पर रविवार को शाहजहांनाबाद थाना की पुलिस के साथ यह दंपत्ति शिवपुरी आई। इस दौरान शाहजहांनाबाद थाने के सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि बीते 3 सितंबर को जन्माष्टमी के दिन कृष्ण बनाने के नाम पर ईदगाह के पास मजदूरी करने वाले राकेश डोडियार का बच्चा दो अज्ञात युवक ले गए थे। इस दौरान कृष्ण बनाने के बहाने बच्चा ले जाने के बाद दोनों अज्ञात युवकों ने यह बच्चा गायब कर दिया। इस बच्चे के अपहरण की रिपोर्ट शाहजहांनाबाद थाने में दर्ज है। सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम को पुलिस की डायल 100
ओआरबी सेंटर से रिपोर्ट मिली की शिवपुरी जिले के पतारा के पास एक अज्ञात शिशु मिला है। इस शिशु का हुलिया भोपाल के राकेश डोडियार के बेटे जैसा है। इस आधार पर रविवार को राकेश डोडियार व उसकी पत्नि पारो डोडियार शिवपुरी आए और बाल कल्याण समिति कार्यालय में पतारा में मिले बच्चे के फोटो देखे। इस दौरान शाहजहांनाबाद थाने से सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह जो पुलिस फाइल लेकर आए उसमें बच्चे का दर्ज फोटो और पतारा में मिले बच्चे के फोटो में बाल कल्याण समिति के सदस्यों को अंतर नजर आया। इसके अलावा भोपाल से आई महिला पारो डोडियार ने भी बच्चे के फोटो में अंतर की बात कही। इस आधार पर बाल कल्याण समिति ने पूरी जांच उपरांत बच्चे की सुपुर्दगी देने की बात कही। इस आधार पर अब भोपाल से आए दंपत्ति को ग्वालियर शिशु गृह भेजा गया है। क्योंकि पतारा में मिला बच्चा ग्वालियर के शिशुगृह में भर्ती है। इस दंपत्ति के साथ भोपाल पुलिस के सब इंस्पेक्टर और शिवपुरी चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता भी गए हैं। अब वहां पर बच्चे की पहचान कराई जाएगी। इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों की जांच उपरांत ही पूरी पहचान होने पर ही आगामी कार्रवाई होगी।
-कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भोपाल से गायब हुए बच्चे की तलाश में जुटी है पुलिस*
0
Sunday, September 16, 2018
Tags