गुदना बन गया टैटू, युवाओं में दीवानगी, कलाई, भुजा, गर्दन पर बन रहे टैटू

शिवपुरी - मेलों में घनघनाती मशीन से हाथों में गोदे जाने वाला गुदना अब स्टाइलिस्ट टैटू बन गया हैं, कल तक पिछड़ेपन की निशानी माना जाने वाला गुदना, टैटू बनते ही स्टाइल आइकन हो गया हैं, जिसका युवाओं में के्रज हैं। कलाकार भी अब सड़क किनारों से निकलकर एसी दुकानों में काम कर रहे हैं। 


युवाओं में टटू को लेकर गजब की दीवानगी है। क्रिकेटर, एक्टर सभी अपने शरीर पर टेटू बनबाए हैं। इन्हीं को देखकर युवा अपने, हाथ, गर्दन, सीने सहित शरीर के विभिन्न हिस्सों पर इन्हें बनवा रहे हैं। लड़के पोट्रेट टेटू पसंद कर रहे हैं, जबकि लड़कियां फूल, स्टार, एंजेल, बटर फ्लाई बनवा रही हैं। कई लड़के डिजाइनर तरीके से हाथ पर माँ लिखवा रहे हैं। कई युवा मोर का पंख, गणेश जी, शंकर जी के चित्र बनवाते हैं। 



इस तरह के टैटू को शरीर से हटाना भी आसान-परमानेंट टैटू को भी आसानी से हटाया जा सकता हैं इसके लिए रिमूवर मशीन और स्किन कलर से मिटाया जाता है। त्वचार के रंग का कलर बेना कर मशीन से टैटू पर लगाया जाता है जिससे त्वचा के रंग में मिल जाता है। इसके बाद आसानी से टेटू खत्म हो जाता हैं। 



यह आर्ट रोजगार का बेहतर माध्यम है-टैटू कलाकार अमित चौरसिया ने बताया कि अब यह रोजगार का बेहतर माध्यम बन चुका हैं शिवपुरी में इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जाता है इसे सीखने के लिए तीन माह का कोर्स भी कराया जाता है। 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.