शिवपुरी। राज्य सरकार द्वारा मध्यप्रदेश जेल नियमावली का प्रयोग करते हुए प्रशासनिक दृष्टि से दतिया सर्किल जेल को समाप्त करते हुए जिला जेल शिवपुरी को सर्किल जेल घोषित किया है। शिवपुरी सर्किल जेल में अब नौ जेलों को शामिल किया गया है जिनमें जिला जेल शिवपुरी, जिला जेल श्योपुर, जिला जेल गुना, जिला जेल अशोकनगर, उपजेल करैरा, उपजेल कोलारस, उपजेल पिछोर, उपजेल पोहरी एवं उपजेल चाचौडा शामिल है। यहां बता दें जेलर दिलीप सिंह एवं जेल मुख्यालय भोपाल द्वारा जिला जेल शिवपुरी को सर्किल जेल घोषित कराने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे थे, इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था जिसमें उल्लेख किया गया था कि शिवपुरी में नवनिर्मित जेल संभाग की सबसे बड़ी जेल है और शिवपुरी से दतिया की दूरी भी अधिक है इस कारण शिवपुरी जिला जेल को सर्किल जेल घोषित किया जाए। इस प्रकार जेलर दिलीप सिंह की मेहनत रंग लाई और विगत दिवस अपर मुख्य सचिव मप्र शासन जेल विभाग द्वारा घोषित की सूची में शिवपुरी जिला जेल को सर्किल जेल घोषित कर दिया।