खनियांधाना की सड़को पर घूम रहे आवारा मवेशियों से हो रहे हादसे

सचिन मोदी खनियांधाना-नगर के सभी प्रमुख मार्गो और चौराहों पर इन दिनों बड़ी संख्या में आवारा मवेशियों के बैठने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है । आवारा मवेशियों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं इसमें कई बार तो लोग गंभीर घायल भी हो रहे हैं इसके बावजूद प्रशासन द्वारा सड़क पर घूम रहे आवारा मवेशियों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । यहां तक की मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानी हो रही है तथा उनको कभी भी गिरने या चोटिल होने का भय बना रहता है ।
जानकारी के मुताबिक जब से खनियाधाना में पिछोर तिराहे से अस्पताल तक डिवाइडर तथा नये  सीसी रोड का निर्माण हुआ है तभी से आवारा गाय , बैल , सूअर इन सड़कों पर घूमते रहते हैं , बैठे रहते हैं यहां तक कि आपस में लड़ते भी हैं जिससे कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं । यही नहीं शहर से निकलने वाले इन मार्गों पर आवारा मवेशियों के बैठने के कारण चार पहिया वाहन चालकों को भी परेशानी होती है । यह मवेशी सड़क पर बैठकर रास्ता रोक देते हैं वाहन चालकों को अपने भारी वाहनों को निकालने के लिए सड़क से नीचे उतारना पड़ता है बारिश के कारण सड़क की पटरी पर कीचड़ होने से वाहन फंस जाते हैं जिससे वाहन चालकों को बड़ी परेशानी होती है  । वहीं नगर के अंदर गलियों में सड़क पर बैठे आवारा मवेशी अपने पास से निकलने वाले लोगों को सींग मारकर घायल कर देते हैं वहीं कई बार आवारा मवेशी आपस की लड़ाई के कारण सड़क पर दौड़ लगा देते हैं इससे कई बार दो पहिया वाहन और पैदल चालक भी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं ।
इन दिनों में सड़कों पर इनके बड़ी संख्या का मुख्य कारण है कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के रहवासी रोजाना बड़ी संख्या में आवारा मवेशियों को घेरकर नगर क्षेत्र में छोड़ जाते हैं क्योंकि बारिश के कारण इन लोगों को घर में परेशानी होती है इसलिए खुला छोड़ जाते हैं ।
आवारा जानवरों से सर्वाधिक परेशान मंदिर जाने वाले श्रद्धालु है जहां एक और टेकरी मंदिर पर प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं उस रास्ते में तथा नगर के बड़ा जैन मंदिर वाली गली में जहां पर इन दिनों ऐलकश्री विराजमान हैं जिनके प्रवचन चलते हैं वहां जब श्रद्धालु जाते हैं तो रास्ते में आवारा सूअरों तथा बैलों से बड़ी परेशानी होती है , तथा आए दिन यह श्रद्धालुओं को घायल कर देते हैं ।
----------------------------------------
नगर परिषद नहीं दे रही है ध्यान , कांजी हाउस पड़ा है वीरान
-------------------–------------------
नगर परिषद द्वारा नगर में आवारा जानवरों का आतंक होने के बाद भी इन्हें पकड़कर जंगल सहित अन्य स्थानों पर नहीं छोड़ रही है जिससे यह आवारा जानवर नगर के प्रमुख मार्गो पर ही विचरण करते रहते हैं जिससे नागरिकों के लिए यह खतरा बने हुए हैं नागरिकों ने नगर पंचायत के जिम्मेदारों से आवारा जानवरों को पकड़ने की मांग की है अथवा इनको कांजी हाउस में बंद करने की मांग की है । नगर में पूर्व में गांधी चौक पर कांजी हाउस बना हुआ था लेकिन वर्तमान में इस पर ध्यान नहीं देने से यह गंदगी का केंद्र बन गया है यदि परिषद इस ओर ध्यान दें और मुनादी करा दें कि कोई भी अपने जानवरों को सड़क पर नहीं छोड़ेगा इसके बाद भी जानवरों के मालिक ना माने तो कांजी हाउस का भी सदुपयोग हो सकता है ।

इनका कहना है

" नगर परिषद को इस बारे में ध्यान देना चाहिए आसपास के गांव के लोग अपने आवारा पशुओं को यहां छोड़ जाते हैं तथा जिससे हम नगर वासियों को परेशानी होती है "
- सुरेन्द्र कोठादार
   पूर्व पार्षद , खनियांधाना

" इस समस्या के बारे में मेरी अध्यक्ष साहब से भी चर्चा हो चुकी है तथा शीघ्र ही हम पूरे नगर में मुनादी करके पशु मालिकों से अपील करेंगे कि वह अपने पशुओं को अपने घर पर रखें अथवा हम उन्हें पकड़कर जंगलों में छुड़वा देंगे "
- हरिराम यादव
  सीएमओ नगर परिषद खनियाधाना

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.