शिवपुरी,-शिवपुरी जिले के नरवर तहसील के ग्राम बहगवां एवं पुला गांव के बीच सिंध नदी के तेज बहाव के कारण फंसे लोगों की सूचना प्राप्त होने पर जिला प्रशासन द्वारा आज तत्काल बचाव एवं राहत दल भेजकर 55 लोगों को बाहर निकाला गया।
कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन, पुलिस, आईटीबीपी, होमगार्ड आदि के अधिकारी एवं जवानों का सहयोग लेकर और वायुसेना के हेलीकॉप्टरों की सेवाएं लेकर 55 लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
केन्द्रीय वायु सेना इलाहाबाद के गु्रप कमांडेंट श्री शिवेन्द्र चन्द्र, विंग कमांडेंट इन्दुमीत और विंग कमांडेंट अमित मलपुरी और वायु सेना के इंजीनियरों की टीम के साथ हेलीकॉप्टर से बचाव कार्य कर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
रेस्क्यू के दौरान आईटीबीपी के डीआईजी भंवर सिंह, सपोर्ट बटालियन के कमांडेंट ऋषभ कुमार सचान एवं पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर, डिप्टी कमांडेंट राजेंन्द्र सिंह राजपूत, डिप्टी कमांडेंट देवेन्द्र सिंह, अनुविभागीय दण्डाधिकारी यू.एस.सिकरवार, एसडीओपी रत्नेश सिंह तोमर के नेतृत्व में अधिकारियों एवं जवानों द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक उपकरण के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन कर लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। नरवर तहसील के ग्राम ऐराना और कल्याणपुर में बाढ़ के दौरान अपर कलेक्टर ए.के.चौहान के नेतृत्व में रेस्क्यू किया गया।