बैराड़ - गणेश उत्सव डोल ग्यारस एंव मोहर्रम का त्योहार शान्तिपूर्वक व सकुशल संम्पन्न कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने बुधवार को बैराड़ थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की।
जिसमें सभी गणेश उत्सव समिति के सदस्यों समेत क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों ने भाग लिया ।इस मौके पर थाना प्रभारी अलोक सिंह भदौरिया ने सभी लोगों से आगामी त्यौहारों को आपस में मिलजुलकर व शान्तिपूर्वक मनाने का आह्वान किया
इस दौरान ध्वनि विस्तारक यन्त्रों पर रात्रि 10 बजे के बाद सख्त मनाही है। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा उन्होंने कहा कि जहां पर भी मूर्ति स्थापना की जाए वहां आयोजन समिति का एक सदस्य रात में मूर्ति की सुरक्षा के लिए तैनात रहे।किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना तुरंत पुलिस को दें गणेश जी पांडाल में पुलिस अधिकारियों के नंबर चस्पा करें।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामबाबू मंगल डॉ तुलाराम यादव राजकुमार शर्मा भगवती सिंघल सुनील शर्मा नासिर खान मनीष गुप्ता जमील शाह राकेश शर्मा पूरन गुप्ता मोहब्बत शाह हरिओम शर्मा जहांन सिंह राजेन्द्र यादव ललित मोहन शर्मा ढिल्लन शर्मा नरेश रावत धीरज रावत प्रदीप सविता रामनिवास शर्मा माखन धाकड़ आदि मौजूद रहे
आपसी भाईचारे से मनाएॅ त्यौहार - भदौरिया, शांति समिति की बैठक का आयोजन
0
Wednesday, September 12, 2018
Tags