संत तरुणसागरजी को फैंसी ड्रेस के माध्यम से दी विनयांजलि

 



सोनकच्छ में आयोजित कार्यक्रम में बच्चाें ने आकर्षक प्रस्तुति दी -

दिगम्बर जैन समाज के पर्यूषण पर्व के चलते शनिवार को श्रीआदिनाथ नवयुवक मंडल द्वारा महावीर मांगलिक भवन में बच्चों की फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों द्वारा धर्म की प्रभावना करते हुए पर्यूषण पर्व के दस धर्म, मैना सुंदरी श्रीपाल, भगवान बाहुबली अभिषेक, कल्पव्रक्ष व श्रीफल आदि के रूप में अपने आप को तैयार कर उचित धर्मिक सन्देश देते हुए धर्म की महिमा का उदहारण दिया। 

प्रतियोगिता के दौरान एक बच्चे के क्रांतिकारी राष्ट्रसंत मुनिश्री तरुणसागर महाराज के संलेखना पूर्ण समाधि उनके अंतिम समय का रोल अदा कर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। बालक द्वारा उन्ही की तर्ज पर समस्त दुनिया के संत व समाज से क्षमा मांग कर अपनी जीवन को धन्य किया। जिसके बाद भवन मुनिश्री के जयकारों से गूंज उठा। समाज के रोमिल जैन ने बताया बच्चों द्वारा जल ही जीवन है,

आरक्षण हटाओ देश बचाओ, स्वच्छ पर्यावरण, सेवगर्ल्स भ्रूण हत्या रोको, नदी की साफ सफाई, रात्रि भोजन के दुष्परिणाम जैसे मार्मिक उद्देश्य आदि विषयों पर फेन्सी ड्रेस के माध्यम से सन्देश दिए गए। प्रस्तुति के प्रथम, द्वितीय चयन के लिए मुख्य अतिथि समाज के महेंद्र पाटोदी, समीर सेठी, बब्बू कर्नावट थे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.