बैराड़ । नगर परिषद में बरसात के बाद मछरों का अधिक प्रकोप होने से आज सोमवार को cmo मधुसूदन श्रीवास्तव के आदेशानुसार, नया बस स्टैंड से लेकर माता रोड़ रेंज तक नालियों पर मच्छर मारने की दवा का छिड़काव किया गया जिससे कि बीमारियों की समस्या से झूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी और सफाई कर्मचारियों से कई जगह पर नालिया साफ कराई गई और जगह जगह झाड़ू लगवाया गया जिससे जनता को बीमारियों से दूर किया जाए
