विदिशा! विदिशा में सपाक्स संगठन एवं सामान्य, पिछड़ा वर्ग के हजारों लोग एकत्रित होकर प्रमुख मार्गो से होते हुए रैली निकाली और 6 सितंबर को बंद का आव्हान किया! इस रैली में अखिल भारतीय रघुवंशी क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे! जिनका एससी/ एसटी एक्ट, प्रमोशन में आरक्षण के विरोध को पूर्ण समर्थन है! एवं आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग करता है संगठन!आज विदिशा में एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में भारी संख्या नजर आई! जानकारी मिली है कि करीब 5000 के लगभग लोग सड़कों पर उतरे और प्रमुख बाजारों से होते हुए निकले तथा शहर के समस्त नागरिकों से व्यापारियों से 6 तारीख को शांतिपूर्ण तरीके से बंद रखने का आव्हान किया! इस तानाशाहीपूर्ण, काले कानून के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश है और यह धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है!