![]() |
राजनीतिक हलचल-कहा जाता है कि इच्छाऍ कभी मरती नहीं है बल्कि दिनों दिन बढ़ती ही जाती हैं और जब बात राजनीति की हो तो इसकी संभावना और भी प्रबल हो जाती हैं । एक बाद एक मलाईदार पद पाना हर राजनेता की आत्मीय इच्छा होती है । कुछ ऐसा ही सुनने में आया है पूर्व सांसद और नगर निगम मुरैना के महापौर अशोक अर्गल के बारे में । सुना जा रहा है कि वे इस बार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं और विधानसभा चुनाव लड़ने के पीछे मंशा शायद मंत्री पद बनने की हो । लेकिन सब कुछ ठीक रहा तो पार्टी भी जरूरत पड़ने पर अशोक अर्गल को विधानसभा के चुनावी समर में उतार सकती है ।
मुरैना के महापौर अशोक अर्गल को अम्बाह सुरक्षित सीट से पार्टी आलाकमान मैदान में उतार सकता है। अशोक अर्गल मुरैना जिले में बेहद लोकप्रिय राजनेता है, वह मुरैना से चार बार और भिंड से एक बार सांसद रह चुके हैं। युवा अशोक अर्गल को पार्टी आलाकमान ने वर्तमान अम्बाह विधायक की स्थिति व सर्वे की रिपोर्ट को देखते हुये विधानसभा में उतारने का मन बनाया है। क्योंकि राज्य में भाजपा सरकार के लिए एक एक सीट महत्वपूर्ण है।
![]() |
महापौर अशोक अर्गल |

