![]() |
आकर्षक झांकि |
नासिर खान बैराड़ - नगर में श्रीकृष्ण जन्मअष्टमी धूमधाम के साथ मनाई गई इस अवसर पर नगर के राम-जानकी मंदिर पर आकर्षक विधुत साज सज्जा के साथ फूल बंगला एवं 56 भोग लगाकर पूजा अर्चना कीर्तन के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर आकर्षक झांकियों के साथ भजन संध्या की प्रस्तुति राम जानकी युवाभक्त मंडल द्वारा आगरा से बुलाई गई कान्हा म्यूजिकल पार्टी के कलाकरों द्वारा पुराने बस स्टैंड चौराहे पर नृत्य सहित भजनों की आकर्षक प्रस्तुति दी हजारों श्रोताओं ने भजन संगीत का लाभ लेकर झांकियों के दर्शन कर जन्माष्टमी पर्व उत्साह पूर्वक मनाया मंगलवार को नगर के बेरवाबड़ी पर स्थित सिध्द आश्रम से यादव समाज द्वारा विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसका नगर में विभिन्न समाजों और राजनैतिक दल के लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया गया। ये यात्रा प्रत्येक वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर निकाली जाती है । शोभा यात्रा आयोजक सदस्य डॉ तुलाराम यादव ने बताया कि यादव समाज के युवा साथी प्रत्येक वर्ष विशाल शोभा यात्रा निकालते है क्योंकि आज के दिन हमारे नंदलाला का जन्म हुआ था। शोभा यात्रा की शुरुआत सिध्द आश्रम बेरबावड़ी से पूजा-अर्चना कर की गई
