![]() |
घटिया निर्माण |
नासिर खान बैराड़ - नगर के मुख्य बाजार में सड़क के दोनों ओर लगी पेवर ब्लॉक टाइल्स घटिया निर्माण के कारण लोकार्पण के दो माह बाद ही जगह-जगह से उखड़ गई है बैराड़ रेंज अॉफिस से नवीन कृषि उपज मंडी तक मुख्य बाजार की सड़क के दोनों ओर पेवर ब्लॉक लगाए गए हैं। गौरतलब है कि यह काम 137 करोड़ की लागत से पोहरी-मोहना डबल लेन सड़क के निर्माण के तहत एमपीआरडीसी विभाग ने किया है। जिसका लोकार्पण क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा 2 माह पूर्व किया गया है यहां पेवर ब्लॉक टाइल्स दो महीने में ही जगह-जगह से कहीं उखड़ी तो कहीं धंस गई है। नगर के सोनी गली के सामने तो आधा फीट का गड्ढा हो चुका है। रहवासी कमलेश तिवारी बताते हैं कि कई बार गड्ढे के कारण लोग वाहन से गिर चुके हैं। दो चार पहिया वाहनों के डीजल टैंक गड्ढे के कारण टूट चुके हैं। वही एमपीआरडीसी विभाग के ठेकेदार ने नगर के पुलिस थाने एवं पुराने बस स्टैंड रामजानकी मंदिर के सामने पेवर ब्लॉक टाइल्स लगाने का काम अधूरा छोड़ दिया है जिस कारण बारिश के मौसम में यहां गंदगी मची हुई है कई बार ठेकेदार एवं विभागीय अफसरों को कहा,लेकिन उसे ठीक नहीं किया गया। राकेश शर्मा ने बताया कि बारिश होने पर सड़क किनारे पेवर ब्लॉक टाइल्स उखड़ने से जो गड्ढे हो गए हैं उसमें पानी भर जाता है और सड़क किनारे पर भी जगह-जगह जलजमाव हो रहा है।
इनका कहना है
अभी में मीटिंग में हूँ फिर भी जहां - जहां से पेवर ब्लॉक टाइल्स उखड़ी हैं उन जगहों पर दोबारा पेवर ब्लॉक टाइल्स लगाने का काम जल्द ही किया जाएगा
पंकज ओझा एमपीआरडीसी विभाग शिवपुरी
अभी में मीटिंग में हूँ फिर भी जहां - जहां से पेवर ब्लॉक टाइल्स उखड़ी हैं उन जगहों पर दोबारा पेवर ब्लॉक टाइल्स लगाने का काम जल्द ही किया जाएगा
पंकज ओझा एमपीआरडीसी विभाग शिवपुरी
