शिवपुरी- पेट्रोल डीजल के मंहगाई के विरोध में देश मे विरोध प्रदर्शन का ऐलान कांग्रेस पार्टी ने किया था और आज देश के कुछ हिस्से में तो विरोध की रौनक देखने को मिली जबकि पोहरी क्षेत्र में बाजारों में रौनक दिखाई दी।
वही बात करे तो पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र शिवपुरी,गुना अशोकनगर और उसके आसपास भारत बंद का प्रभावी असर न दिखने पर इसे कांग्रेसी का आपसी फूट के तौर पर भी देखा जा रहा है।
शिवपुरी शहर में कई इलाकों में दुकाने खुली रहीं। इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में सवर्ण समाज के लोगों ने कांग्रेस नेताओं को विरोध में काली पट्टी भी दिखाई। स्कूल कॉलेज खुले रहे। साथ ही पोहरी क्षेत्र सहित शिवपुरी में सोमवार को कुछ कांग्रेसी नेता भी अपने दुकाने व प्रतिष्ठान खोले नजर आए। सवर्ण समाज ने काली पट्टी दिखाकर इस बन्द का विरोध जताया गया। यदि बात करे तो सांसद सिंधिया के क्षेत्र के दौरे पर बहुत से कांग्रेसी नेता पैदा हो जाते है लेकिन आज बाजार बंद करने के दौरान गिनती के कार्यकर्ता हो देखे