शिवपुरी। भारतीय सैन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा (राज्यमंत्री) मप्र शासन एवं कार्यकारिणी राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर श्रीवास की सहमति से एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शम्भू सिंह सैन, प्रदेश महामंत्री नवकिशोर सैन की अनुशंसा से प्रदेशाध्यक्ष सुभाष वर्मा ने शिवपुरी के ब्रह्मानंद सैन को भारतीय सैन समाज शिवपुरी का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। नवनियुक्त अध्यक्ष ब्रह्मानंद सैन को आदेशित किया गया है कि वह जिला कार्यकारिणी का गठन करेंगे तथा तहसील अध्यक्ष मनोनीत कर जिले में भारतीय सैन समाज के संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष श्री वर्मा ने जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद सैन से यह भी अनुरोध किया है कि वह इस नियुक्ति के माध्यम से भारतीय सैन समाज एवं अखिल भारतीय सैन भक्तिपीठ के कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाकर भारतीय सैन समाज का मजबूत संगठन बनाएं। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद सैन को उनके मनोनयन पर बधाईयों का तांता लगा है। बधाई देने वालों में हजारीलाल सैन, सीताराम सैन, रमेश ठर्रा वाले, मातादीन वर्मा, सुरेश, शिवदयाल, सरवनलाल, धन्नू सैन, नवनीत सैन, रिंकू सैन खुड़ा, नानक सैन, गोविन्द सैन, अशोक, मिट्टूराम, टिल्लू, भवानी, दिलीप, रमेश, राजकुमार, सुशील, ओमप्रकाश, राजेन्द्र, राजकुमार, संतोष, भरत, मुकेश, डब्बू, लाला, महेन्द्र सेन, राजू सैन, गोविन्द सैन खुड़ा, नीतेश आदि उपस्थित थे।