कांग्रेस की समन्वयक समिति की बैठक लेने शनिवार को नीमच के भादवामाता पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस समन्वयक समिति प्रभारी दिग्विजयसिंह ने पीएम नरेंद्र माेदी की शिक्षा और वैवाहिक स्थिति पर तंज कसा। उन्होंने ने कहा पीएम मोदी की डिग्री कौन सी है, ये किसी को पता नहीं।
जब सूचना के अधिकार में जानकारी मांगते हैं कि पीएम कहां तक पढ़े हैं तो जानकारी नहीं दी जाती। देश के संविधान में तो अनपढ़ भी पीएम बन सकता है तो छिपाने की क्या जरूरत है। वे शादीशुदा हैं या नहीं, ये भी स्पष्ट नहीं करते। अरे, छोड़ दिया तो छोड़ दिया। हमने तो नहीं छिपाया, दूसरी शादी की तो सबको बताया। जिसको फर्क पड़ता है पड़े, मैं तो खुलकर यह बात कहता हूं।