शिवपुरी - म.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोशियेसन के जिलाध्यक्ष इंजी हरिवल्लभ वर्मा ने बताया कि जिले के अभियंता साथियों ने भारत रत्न, सर मोक्ष गुण्डम विश्वेश्वरैया जी का 158 वां जन्म दिवस आज दिनांक 15 सितम्बर 2018 को विश्वेश्वरैया जी के छाया चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर दीप प्रज्वलित कर मिष्ठान वितरण कर एवं दीनदयाल अंत्योदय रसोई शिवपुरी में निराश्रितों, असहाय, गरीब, निर्धनों को भोजन कराकर मनाया गया। जिसमें प्रमुख रूप से इंजी.हरिवल्लभ वर्मा, इंजी विजय खेमरिया, इंजी. प्रकाश रघुवंशी, इंजी. एनके शर्मा, इंजी राघवेन्द्र दीक्षित, इंजी केबी चतुर्वेदी, इंजी एमके द्विवेदी, इंजी केएम चतुर्वेदी, इंजी आरपीएस राजपूत, इंजी आरएस गौड़, इंजी बृजेश भार्गव, इंजी आनंद जैन, इंजी केके श्रीवास्तव, इंजी अरविन्द लोधी, इंजी संतराम रावत, इंजी देवेश पाण्डेय, इंजी एसके शाक्य आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।