हम अहिंसक हैं कायर नहीं , मूर्ति तथा कलश बरामद ना होने तक आंदोलन जारी रहेगा

सचिन मोदी खनियांधाना , करीब 20 दिन पूर्व ग्राम अछरौनी के जैन मंदिर से चोरी गई 22 जैन प्रतिमाओं के नहीं मिलने से नाराज जैन समाज ने आज दूसरी बार गांधी जयंती के दिन गांधी चौक स्थित गांधी जी की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान दोपहर 12 बजे तक खनियाधाना का मार्केट बंद रखा गया । इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व नगर के बड़ा जैन मंदिर में चातुर्मास कर रहे ऐलकश्री सिद्धांत सागर जी महाराज ने किया ।
आज गांधी जयंती के दिन सुबह 8:30 बजे से सभी जैन धर्मावलंबी अपने हाथों में तख्तियां लेकर शांति पूर्वक मौन जुलूस के रूप में निकले जो कि बड़ा जैन मंदिर से  होते हुए नया जैन मंदिर , नगर पालिका चौराहा होकर गांधी चौक पर पहुंचा । प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए ऐलक श्री सिद्धांत सागर जी महाराज ने कहा कि नगर के लोगों की आस्था के केंद्र राम जानकी मंदिर से चोरी गए कलश तथा अछरोनी के मंदिर से चोरी गई जैन मूर्तियों की घटना से सभी समाज को की आस्था पर घोर कुठाराघात हुआ है । हम अहिंसक हैं लेकिन कायर नहीं और पुलिस प्रशासन , एसपी , डीआईजी , आईजी , गृहमंत्री कान खोलकर सुन ले कि हमारा यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है जब तक कलश और मूर्ति हमें नहीं मिलेंगी हमारा आंदोलन और विकराल रूप धारण करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी तथा आगामी विरोध प्रदर्शन के अंतर्गत रविवार को जैन समाज के सभी महिला पुरुष बच्चे घर से थाली ले जाकर थाने के सामने थाली बजाकर प्रशासन की निद्रा को जगाने का कार्य करेंगे । और यदि इस से भी बात नहीं बनी तो संपूर्ण जिले से हजारों की संख्या में हमारे जैन धर्मावलंबी अन्न जल त्याग कर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर वहां भी हम धरना प्रदर्शन करेंगे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.