अभिषेक जैन रामगंजमंडी-विश्व वन्दनीय आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज का स्वर्णिम दीक्षा दिवस सपूर्ण विश्व मे हर्षोउल्लाव्स से मनाया गया इसी कड़ी मे नगर मे संयम कीर्ति स्तभ को लोकार्पंण 25-11-2018 को होने जा रहा है जो अदितीय होगा
कीर्ति स्तभ का निर्माण श्रेष्ठी श्री सुरेश कुमार जी सिद्धार्थ कुमार जी बाबरिया परिवार रामगंजमंडी द्वारा करवाया गया है
कार्यक्रम की श्रंखला मे पुण्यार्जक परिवार द्वारा निम्न मांगलिक कार्यक्रम होगे
विधानाचार्य श्री धरणेंद्र कुमार जी जैन शास्त्री निवासी बोराव व सहविधानाचार्य श्री प्रशांत कुमार जी जैन शास्त्री निवासी रामगंजमंडी के कुशल मार्गदर्शन मे होने जा रहा है
मांगलिक कार्यक्रम
25 -11-2018 रविवार
अभिषेक शांतिधारा प्रातः 6.45 बजे
पूजन विधान प्रातः 7.15 बजे
मुनि संघ प्रवचन प्रातः 8 बजे
लोकार्पण समारोह प्रातः 9 बजे
वात्सल्य भोज प्रातः 11 बजे
उपरोक्त कार्यक्रम शांतिनाथ दिगंबर जैन नसिया रामगंजमंडी
इन महामांगलिक कार्यक्रम मे आप सभी आये और गुरु का गुणावाद करे
जिन्हे चरणों मे लगे हुये उन चरणों का स्पर्शंन
जिनकी निर्मल प्रिय वाणी मे तत्वों का सुन्दरतम दर्शन
जिनके दर्शन से होता तीर्थंकर का सुन्दरतम दर्शन
परम पूज्य आचार्य श्री को मेरा शत शत बार नमन
भव्य संयम कीर्ति स्तभ लोकार्पण समारोह 25 को रामगंजमंडी मे
0
Sunday, November 18, 2018
Tags