उमेश लोधी चमरौआ- पिछोर विधानसभा के खनियाधाना मंडल के चमरौआ ग्राम के आधा सैकड़ा कांग्रेस कार्यकर्ता ग्राम व आस पास के क्षेत्र में कोई भी विकास न होने के कारण कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो गए सोमवार की शाम आठ बजे के जनसम्पर्क कार्यकृम में लोग छह बजे से ही इंतजार करते रहे और रात नौ बजे जितेंद्र शर्मा ,राजकुमार वंशकार ,रति अहिरवार ,सुरेश लोधी ,महेन्द्रपालसिंह ,संतोष आदि ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए उनका कहना है कि हम कई बर्षो से कांग्रेश का जी जान से काम करते आये है लेकिन हमारे गांव या आस पास के गांव में विधायक निधि से भी एक पैसे का काम नही किया गया ऐसी पार्टी का काम करने से क्या फायदा वही भाजपा प्रत्याशी प्रीतमसिंहजी का कहना है कि हमारी पार्टी सभी कार्यकर्ताओं की आशाओं पर खरी उतरेगी ओर उनके हितों का ध्यान रखेगी