इंदौर। राजनीति में प्रत्याशियों के बीच विरोध देखना तो आम बात है लेकिन अपने विरोधी के पैर छू कर आशीर्वाद मांगना बहुत कम देखने को मिलता है. शुक्रवार को नामांकन भरने आए बीजेपी प्रत्याशी आकाश विजयवर्गीय ने उनके खिलाफ कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे अश्विन जोशी के पैर छूकर जीत का आर्शीवाद मांग लिया.
दरअसल, राजनीति में सब संभव है, इंदौर में यह मान्यता उस दौरान चर्चा में आई जब इंदौर की तीन नंबर सीट से बीजेपी से चुनाव लड़ रहे कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय ने उनके खिलाफ कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता अश्विन जोशी के पैर छूकर जीत का आर्शिवाद मांग लिया. इस दौरान बनी विचित्र स्थित के कारण अश्विन जोशी ने आकाश को आर्शिवाद देते हुए कहा खुश रहो, इस पर आकाश बोले खुश तो तभी रहूंगा जब जीत जाऊंगा.