पोहरी में मतदान दलों का चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

योगेन्द्र जैन पोहरी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता एवं एसडीएम मुकेश सिंह के निर्देशन मतदान दलों का 'द्वितीय प्रशिक्षण 17 नवम्बर से 20 नवम्बर तक लक्ष्मी सरस्वती गोपाल कृष्ण महाविद्यालय पोहरी पर 5 कक्षों में कुशल मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया गया।
     दलों के प्रशिक्षण के साथ-साथ अपने-अपने डाक मतपत्र भी कर्मचारियों  द्वारा  डाले गए। प्रशिक्षण में तहसीलदार लालशाह जगेत द्वारा कहा गया कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। दलों की सुविधा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट आपके संपर्क में रहेंगे। असुविधा होने पर तत्काल सूचित करें। मतदान स्थल से निर्धारित समय पर प्रति घंटे वोटिंग की जानकारी अपने रजिस्टर्ड  मोवाइल से देते रहें। मतदान दलप्रभारी मतदान केन्द्र के लिए प्रस्थान के समय एवं अपने सभी साथियों सहित पहुंचकर ओके रिपोर्ट आवश्यक रुप से प्रदान करें। जगेत ने कहा कि  सभी कर्मचारी निर्वाचन के दौरान एवं 28 नवंबर को पोलिंग बूथ पर राजनैतिक गतिविधियों से दूरी बनाए रखें।
      संपूर्ण प्रशिक्षण शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दिनों में जनरल आब्जर्वर बिडोल त्यंग, पुलिस प्रेक्षक व्यंक्टेश राव द्वारा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
      सीईओ अनिल तिवारी, तहसीलदार आशीष यशवाल, नायव तहसीलदार रामनिवास धाकड़, वीईओ मोतीलाल, वीआरसीसी विनोद मुद्गल, उपस्थिति प्रभारी श्याम बिहारी वर्मा, अजयशंकर त्रिपाठी एवं अजय वेमटे प्रशिक्षण के संपूर्ण काल में उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.